अभिशेक बच्चन से पैसे उधार लेती थीं श्वेता, शादी के बाद किंडरगार्डन में किया जॉब:
शनिवार को नव्या नंदा का पॉडकास्ट का एपिसोड आया। जिसमें जया बच्चन, श्वेता बच्चन ने पैसों के साथ अपने रिलेशनशिप को शेयर किया। नव्या जितनी समझदारी से पैसे खर्च करती है उनके भाई अगस्त्य उतने ही अनाड़ी हैं।
नव्या नंदा खुद का पॉडकास्ट चलाती हैं जहा वह बच्चन परिवार से संबंधित पर्सनल चीजों का खुलासा करती हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में नव्या नंदा ने नए एपिसोड की क्लिप को पोस्ट किया हैं। नव्या की फैंफोलोविंग काफ़ी ज्यादा है और उन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। हर पॉडकास्ट में नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन से बातचीत करती हैं। इस नए एपिसोड में नव्या ने जया और श्वेता बच्चन से पैसों को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने पूछा की महिलाओं को किस तरह से फाइनेंस मैनेज करना चाहिए।
श्वेता बच्चन की पहली सैलरी:
शनिवार को नव्या का पॉडकास्ट का नया एपिसोड आया।जिसमें जया बच्चन, श्वेता बच्चन ने पैसों के साथ अपने रिलेशनशिप को शेयर किया। नव्या जितनी समझदारी से पैसे खर्च करती है उनके भाई अगस्त्य उतने ही अनाड़ी हैं। पॉडकास्ट में बात करते वक्त श्वेता को अपने शादी के बाद के दिन याद आ गए। उन्होंने बताया की जब वो दिल्ली आई तो उन्होंने 3 हजार रुपए महीना किंडरगार्डन में जॉब की थी। मां जया पर आरोप लगाते हुए श्वेता ने आगे बताया की की मां ने कभी मुझे फाइनेंस मैनेज करना नही सिखाया। अगर यंगएज में सीखा दिया होता तो भाई से पैसे नहीं मांगने पड़े होते।
एपीसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुऐ नव्या नंदा ने कैप्शन में लिखा की,”पैसों के साथ डील करना मुश्किल होता है।अगर आप मुश्किल में फंसते हैं, तो आप कोई अनोखे नहीं हैं।”इस एपिसोड में लड़कियां किस तरह फंड्स मैनेज करती हैं, यह आप देख सकते हैं।