सिंगर फरमानी नाज की बढ़ी मुश्किलें, भाई अरेस्ट, पिता–जीजा फरार, मामला पुलिस के पास,

सिंगर फरमानी नाज की बढ़ी मुश्किलें, भाई अरेस्ट, पिता–जीजा फरार, मामला पुलिस के पास,

सिंगर फरमानी नाज़ अपने परिवार वालों के वजह से विवाद में हैं। हाल ही में उनके भाई को डकैत के मामले ने गिरफ्तार किया गया हैं और अब पुलिस ने उनके घर के पास मौजूद तालाब में से कथित तौर पर लूट का सामान भी बरामद किया हैं। तालाब से 2 क्विंटल सीरिया निकला हैं।

मेरठ की सरधना पुलिस ने डकैती के मामले में मंगलवार 9 नवंबर को मुज्जफरपुर में फरमानी नाज़ के घर की तलाशी ली।इस दौरान घर के बाहर बने तालाब की भी तलाशी ली गई और उसमें से एक-एक करके 2 क्विंटल के लोहे के सरिया बरामद हुआ।पुलिस के मुताबिक, ये सरिया हर्रा कस्बे में हुई लूट के ही हैं।लूट में फरमानी नाज़ के भाई के अलावा उनके पिता और जीजा का हाथ भी बताया जा रहा है।

हरा में क्या हुआ?

दरअसल मेरठ के हरा कस्बे में पानी के सरकारी टंकी बननी थी और इसके निर्माण के लिए समान भी आ गया था।10 अक्टूबर की रात को कुछ बदमाशों ने कंस्ट्रक्शन के लिए आए सीरिया और अन्य सामानों को चुरा लिया। आरोपी सारा सामान पिकअप गाड़ी में भरकर ले गए। इस मामले में पुलिस ने खिर्व चौराहे से आठ लोगों को अरेस्ट किया था। इनमें फरमानी नाज़ का भाई अरमान भी शामिल था।उस वक्त भी आरोपियों के पास लूट के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी और 200 किलो सरिया बरामद किया गया था।

थाना सरधना पुलिस ने आरोपियों पर 634/22 धारा 395, 146/22 धारा 392/342 लगाई है।आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, आठों आरोपियों के नाम हैं –

1. अनुज पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ
2. मोनू पुत्र रहीश निवासी द्वारकापुरी
3. शाकिर पुत्र इरशाद निवासी पावली खास
4. मोनू पुत्र किशनपाल निवासी पावली खास
5. इरशाद पुत्र महबूब निवासी ग्राम द्वारकापुरी
6. फिरोज पुत्र सादिक खान निवासी ग्राम टेहरकी
7. शाहरूख पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम जटौली
8. अरमान पुत्र आरिफ निवासी ग्राम मौहम्मदपुर लोढ्ढा

पुलिस के मुताबिक, लूट की घटना में फरमानी नाज के पिता आरिफ और जीजा अरशाद का हाथ भी था।फिलहाल दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Body ===================
×