10,500 फिट ऊपर है देश की आखिरी चाय की दुकान, UPI से करे पेमेंट, आनंद महिंद्रा बोले “जय हो”:

10,500 फिट ऊपर है देश की आखिरी चाय की दुकान, UPI से करे पेमेंट, आनंद महिंद्रा बोले “जय हो”:

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अपने कारोबार के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी अपने अजब गजब पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते है। उनके द्वारा पोस्ट किए गए मोटिवेशनल पोस्ट को यूजर्स काफ़ी पसंद करते है। फिलहाल उन्होंने देश की आखिरी चाय की दुकान दिखाई है।

क्या आपने देश की आखिरी चाय की दुकान का नाम सुना है? अगर नही तो आइए जान लीजिए:

देश की आखिरी चाय की दुकान जिसका नाम “india’s last tea shop ha”i. यह दुकान समुद्र तल से 10,500 फीट की ऊंचाई पर बसे एक गांव में है। इस दुकान की खास बात यह है की आप यहां डिजीटल पेमेंट भी कर सकते है। यानी आप इतनी ऊंचाई पर भी होकर चाय का आनंद ले सकते है और यूपीआई से पेमेंट भी कर सकते है। इसे देखने के बाद देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ट्वीट कर कहा “जय हो”।

देश का आखिरी टी शॉप:

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है।आनंद महिंद्रा का एक नया ट्वीट खूब वायरल हो रहा है जिसमें देश के आखिरी चाय की दुकान और डिजीटल पेमेंट के बारे में बताया गया है।

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने 3 नवंबर को एक तस्वीर शेयर की जिसमें उत्तराखंड में करीब 10,500 फीट की ऊंचाई वाले गांव में मौजूद एक चाय की दुकान को दिखाया है। इस चाय की दुकान की दुकान का नाम” भारत की आखिरी चाय की दुकान है”।

आनंद महिंद्रा ने इस अंदाज़ में किया सलाम:

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में भारत की आखिरी चाय की दुकान की तस्वीर को शेयर किया और लिखा की “जैसा की कहते है एक तस्वीर 1000 शब्दों के बराबर होती है यह तस्वीर भारत के डिजिटल भुगतान इकोसिस्टम के दायरे और पैमाने को दर्शाती है, जय हो!. महिंद्रा चेयरमैन का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और ट्विटर यूजर्स इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर उनके 98 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Body ===================
×