IPS : अजय पाल शर्मा “एंकाउटर स्पेशलिस्ट” को आया हार्टाटैक, मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट
आईपीएस अजय पाल शर्मा को शुक्रवार की शाम हार्ट अटैक आया जिसकी वज़ह से उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट किया गया था। फिलहाल अजय पाल शर्मा की तबियत बेहतर है और उन्हें कल अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। अजय पाल शर्मा पंजाब के रहने वाले है और 2011 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।
आईपीएस अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक आने के कारण उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहा उनका इलाज चल रहा है।
मेदांता अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉक्टर आलोक कुमार ने बातचीत में बताया की आईपीएस अजय पाल शर्मा को माइनर हार्ट अटैक आया था जिसकी वज़ह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है और अब उनकी तबियत पहले से काफी बेहतर है। माइनर हार्ट अटैक आने के कारण उनकी एंजियोप्लास्टी की गई हैं।
डॉक्टर आलोक कुमार ने बताया की एंजियोप्लास्टी डॉक्टर पीके गोयल की निगरानी में की गई है। फिलहाल अजय कुमार शर्मा खतरे से बिलकुल बाहर और और उन्हें कल अस्पताल से डिस्चार्ज किया जायेगा। अजय पाल शर्मा 2011 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। उनकी पहली पोस्टिंग सहारनपुर में हुई थीं।
अजय पाल शर्मा ने तकरीबन 100 से ज्यादा एनकाउंटर किए है। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें नोएडा में पोस्टिंग दी गई थीं ।अजय पाल शर्मा ने जून 2014 में रामपुर में एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप और हत्या के आरोपी नाजिल को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अजय पाल शर्मा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
नोएडा एसएसपी रहने के दौरान अजय पाल शर्मा का कथित रुप से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद आईपीएस अजय पाल शर्मा को नोएडा से हटा दिया गया था।
रामपुर एसपी रहने के दौरान ही निलंबित आईपीएस वैभव कृष्ण की एक रिपोर्ट में अजय पाल शर्मा का नाम आ गया था, जिसके बाद अजय पाल शर्मा को रामपुर से हटा दिया गया था। उसके बाद से उन्हें किसी जिले की कमान अभी तक नही मिली है।