पैसों और कलेक्शन से ज्यादा हमें कॉन्टेंट पर फोकस करना चहिए – अभिषेक बच्चन:
नवंबर को अभिषेक बच्चन और अमित साद की वेब सीरीज “ब्रिथ : अंडर द शैडोज” ott प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं। हाल ही में हुए एक कांक्लेब में अभिषेक ने बताया की कैसे ऑडियंस के लिए कॉन्टेंट जरूर हो गया है। अब वह कलेक्शन पर फोकस नहीं करती हैं।
ब्रीथ: अंडर द शैडोज जो की एक थ्रिलर वेब सीरीज है 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। इसमें अभिषेक बच्चन, अमित साद, नवीन और सयामी लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। इस वेब सीरीज का लास्ट सीजन भी काफ़ी दिलचस्प था और दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस बार वेब सीरीज का निर्देशन मयंक शर्मा कर रहे हैं। हाल ही में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में “ब्रीथ:अंडर द शैडोज” की पुरी स्टार कास्ट ने खुलकर बात की।
थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज आज के समय में हॉलीवुड में भी काफी पसंद किया जा रहा है। आज इंडिया में जिस तरह का कॉन्टेंट डिलीवर हो रहा है, क्या उसकी तुलना हॉलीवुड कॉन्टेंट से की जा सकती हैं? इस सवाल का जवाब अभिषेक बच्चन ने दिया की “हां क्यों नहीं? उन्होंने कहा की मुझे लगता हैं की टैलेंट को लेकर काफी डेमोक्रटाइजेशन चलता हैं। उन्होंने आगे बताया की पहले जब हमे कोई भी कॉन्टेंट देखना होता था तो तो हम थिएटर जाते थे या टीवी पर देखते थे। फिर हम सैटेलाइट टीवी से जुड़े, हमने यह देखना शुरू किया की किस तरह का हॉलीवुड कॉन्टेंट बना रहा है। हमने कुछ इंग्लिश चैनल भी देखे।”