आलिया भट्ट ने बच्ची को दिया जन्म: बेटी से मिलने पहुंची दादी–नानी,
एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बन चुकी हैं और उन्होंने बेटी को जन्म दिया हैं। कपूर और भट्ट परिवार में बेटी के जन्म लेने के बाद खुशी का माहौल हैं। आलिया की मां सोनी राजदान अपनी नातिन से मिलने पहुंची तो वही दादी नीतू कपूर भी मिलने पहुंची।
आलिया – रणबीर बने माता पिता:
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल आलिया भट्ट मां बन चुकी है। आलिया ने बेटी को जन्म दिया हैं।कपूर और भट्ट परिवार में बेटी के जन्म लेने के बाद खुशी का माहौल हैं। आलिया की मां सोनी राजदान अपनी नातिन से मिलने पहुंची तो वही दादी नीतू कपूर भी मिलने पहुंची। हॉस्पिटल में एंट्री करते हुए नीतू कपूर और सोनी राजदान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बहुत खुश है नाना महेश भट्ट:
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बेबी का हर किसी को बेहद इंतजार था।महेश भट्ट भी नाना बनने के लिए काफी उत्साहित थे। महेश भट्ट ने अपने नातिन के जन्म से पहले अपनी खुशी का इजहार करते हुए ई टाइम्स संग बातचीत में कहा था, “एक नए सूरज के उगने का इंतजार है। जिंदगी की एक नई, चमकती हुई ओस की बूंद का”।
आलिया भट्ट ने जब अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, तब महेश भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था- “आह…मेरे बेबी का अब बेबी होने वाला है।रणबीर और आलिया के लिए मै बेहद खुश हूं। अब मुझे मेरी जिंदगी के सबसे खास और जरूरी रोल के लिए तैयार होना होगा। ये रोल है नाना बनने का। ये एक ग्रैंड डेब्यू होने वाला है।”